Popular posts from this blog
बिखर जाऊंगा........
इतना टूटा हूँ की छूने से बिखर जाऊंगा, अब और दुआ दोगे तो मर ही जाऊंगा॥ पूछकर मेरा पता वक्त जाया न करो अपना, मैं तो बंजारा हूँ न जाने किधर जाऊंगा॥ हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चिराग कोई, कौन पहचानेगा ? बस्ती में अगर आ जाऊंगा॥ ज़िन्दगी, मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊंगा॥ फूल रह जायेंगे गुलदान में यादों की तरह, मैं तो खुशबू हूँ फिजाओं में बिखर जाऊंगा॥ इतना टूटा हूँ की छूने से बिखर जाऊंगा, अब और दुआ दोगे तो मर ही जाऊंगा.......
प्यार से प्यार तो कर के देख....
कभी प्यार से प्यार तो कर के देख इसे मेरी नज़र से तो कर के देख जो कभी भी पाना हो मेरा प्यार तो जरा आँख में आंसू तो भर के देख है इश्क में एक खौफ भी, और खौफ में मज़ा भी है जो चाहिए ये मज़ा कभी तो ज़माने से तू डर के देख इस इश्क की वजह है क्या, दिल की लगी या दिल्लगी गर जानना है तुझको कभी, तो मेरे दिल में तू उतर के देख
Comments